हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी से घर जा रहे थे पति-पत्नी, घर से 2 KM पहले हुआ हादसा...एक की मौत - खाई में गिरी गाड़ी

लाहौल स्पीति के उदयपुर में एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि मृतक की पत्नी को गंभीर हालत में कुल्लू रेफर कर दिया गया है.

car fell into trench in Lahaul Spiti
उदयपुर में खाई में गिरा वाहन

By

Published : Aug 8, 2020, 5:46 PM IST

उदयपुर/मनाली: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर में नीला ढांक के पास एक वाहन खाई में जा गिरा. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अमर सिंह पुत्र बलदेव सिंह उम्र 33 साल गांव आढ़त जिला लाहौल स्पीति के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार अमर सिंह अपनी पत्नी के साथ घर जा रहा था. इस दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है.

बताया जा रहा है कि दंपति केलंग से अपने घर की ओर आ रहे थे, उनकी गाड़ी घर से करीब दो किमी पहले ही नीली ढांक के पास नदी में जा गिरी. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. उदयपुर थाना प्रभारी टीआर ठाकुर ने बताया कि अमर सिंह की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि उनकी पत्नी को उदयपुर अस्पताल में प्राथमिकी उपचार देने के बाद कुल्लू रेफर कर दिया है.

थाना प्रभारी टीआर ठाकुर ने बताया कि मृतक का शव उदयपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पानी बचाने के लिए नीति-नीयत जरूरी, राह दिखा रहा शिमला का आईआईएएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details