हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में खाई में गिरी कार, पुलिस जवान की मौत - Kullu News

मणिकर्ण घाटी में एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक पुलिस जवान की भी मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने खबर की पुष्टि की है.

Car accident in manikaran, कुल्लू में हादसा
Car accident in manikaran, कुल्लू में हादसा

By

Published : Jan 9, 2021, 11:59 AM IST

कुल्लू: जिले की मणिकर्ण घाटी में एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक पुलिस जवान की भी मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसे में पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई है.

मृतक पुलिस जवान मनाली में डयूटी के लिए जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

मनाली में अस्थायी ड्यूटी पर था जवान

मिली जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल वेद राज जो थर्ड बटालियन पंडोह में तैनात था, उसकी मनाली में अस्थायी तौर पर डयूटी लगाई गई थी. शनिवार सुबह जैसे वह अपनी कार में शाट स्कूल के पास मोड़ पर पहुंचा तो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई.

गाड़ी के सड़क से काफी नीचे लुढ़कने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि कार हादसे में कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है. मामले की छानबीन चल रही है.

ये भी पढ़ेंःलाहौल स्पीति : बर्फबारी के बाद अब बर्फीले तूफान ने बढ़ाई मुश्किलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details