कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग की ओर जा रहा पर्यटक वाहन सड़क से फिसल कर डंगे से जा टकराया. इस सड़क हादसे में वाहन में बैठे 2 पर्यटक घायल हो गए. घायलों को दूसरे वाहन में मनाली अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटक रियाज निवासी मथुरा व इरशाद निवासी दिल्ली बर्फ देखने के लिए रोहतांग की ओर जा रहे थे. रोहतांग के समीप ही अचानक वाहन चालक का नियंत्रण खो गया और वाहन सड़क किनारे से जा टकराया. जिस कारण दोनों पर्यटकों को चोटें आई हैं.