हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लूः खाई में लुढ़की कार, 3 लोग थे सवार - कार खाई में लुढ़की

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण से बरशेनी की ओर जा रही एक कार खाई से नीचे लुढ़क गई. जब स्थानीय ग्रामीणों ने कार के गिरने की आवाज सुनी तो वे सभी अपने घरों से निकले और सभी लोगों ने मिलकर घायलों को खाई से निकाला.

car accident in kullu

By

Published : Jun 20, 2019, 9:28 AM IST

कुल्लूः मणिकर्ण घाटी के बरशेनी में देर रात एक कार खाई में लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कुल्लू अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

उपचाराधीन युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण से बरशेनी की ओर जा रही एक कार खाई से नीचे लुढ़क गई. जब स्थानीय ग्रामीणों ने कार के गिरने की आवाज सुनी तो वे सभी अपने घरों से निकले और सभी लोगों ने मिलकर घायलों को खाई से निकाला.

स्थानीय लोगों ने इस बारे मणिकर्ण पुलिस चौकी व 108 एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही सभी घायलों को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान हरी थापा, टिकेंद्र थापा निवासी नेपाल और उमेश निवासी शीला मणिकर्ण के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details