कुल्लूः बंजार उपमंडल में एक कार के सड़क से खेतों में लुढ़कने के बाद उसमें आग लग गई. कार में एक युवक घायल हो गया है जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में कार जलकर पूरी तरह राख हो गई है.
कुल्लूः एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, बाल-बाल बची युवक की जान - falachan
कुल्लू जिला के बंजार में शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की कार अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी. हादसे में युवक घायल हो गया और गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई.
![कुल्लूः एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, बाल-बाल बची युवक की जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3813905-663-3813905-1562874962767.jpg)
जानकारी के मुताबिक उपमंडल बंजार की फलाचन घाटी की तुंग पंचायत के गांव वठाहड के रांगचा नाला के समीप दोपहर बाद एक कार (एचपी -79 -0143) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फुट नीचे खेत जा गिरी. इस दौरान कार सवार व्यक्ति घायल हो गया और आग लगने से गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई.
गनीमत रही कार गिरते ही बाहर निकल गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी है कि युवक एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद बंजार की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. 32 वर्षीय युवक शिमला जिला के रामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है.