कुल्लू: पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम के साथ अब युवा शक्ति भी जुड़ गई है. एक युवक की सूचना पर पुलिस ने बशयार गांव में एक घर में दबिश देकर वहां 910 ग्राम चरस बरामद की है.
युवक बना खाकी का साथी! महिला के घर से चरस की खेप बरामद - पुलिस
एक युवक ने पुलिस को गुप्त सूचना दी थी कि बाजार में 48 वर्षीय महिला चरस का कारोबार कर रही है. पुलिस ने सूचना के आधार पर सोमवार सुबह महिला के घर पर दबिश दी.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एक युवक ने पुलिस को गुप्त सूचना दी थी कि बाजार में 48 वर्षीय महिला चरस का कारोबार कर रही है. पुलिस ने सूचना के आधार पर सोमवार सुबह महिला के घर पर दबिश दी. पुलिस ने मौके से 910 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने चरस को जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी कुल्लू ने कहा जिस तरह इस मामले में युवक की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. ऐसे ही दूसरे युवा भी नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम में पुलिस के साथ जुड़ कर देश व समाज हित में काम कर सकते हैं. इस मुहिम में युवाओं के आगे आने से समाज मे बड़ा बदलाव आएगा.