कुल्लू: पंचायत चुनावों के लिए जहां प्रत्याशी मैदान में डट गए हैं. वहीं, अब वे अपने नामांकन भरने में भी जुट गए हैं. जिला कुल्लू में भी गुरुवार को तीन जिला परिषद वार्ड से 5 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन कुल्लू एसडीएम के समक्ष पेश किया.
जिला परिषद वार्ड के लिए उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से एसडीएम कार्यालय में जिला परिषद बरशेनी से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार यौवनलता, आजाद प्रत्याशी शांता देवी, जरड़ भुट्टी से भाजपा समर्थित चैतन्या ठाकुर और कांग्रेस समर्थित आशा ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, ज्येष्ठा वार्ड से कांग्रेस समर्थित डोलमा देवी ने भी अपना नामांकन भरा. इससे पहले ढालपुर मैदान में कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार डोलमा देवी ढोल नगाड़ों की थाप के साथ अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय कुल्लू पहुंची.
कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
वहीं, 5 प्रत्याशियों ने जिला परिषद के नामांकन के पहले दिन अपने-अपने दावे प्रस्तुत किए. वही, जिला कुल्लू के धाऊगी वार्ड में सबसे ज्यादा खिचड़ी पकती नजर आ रही है. कांग्रेस ने यहां से प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल को चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन कांग्रेस के ही लीलाधर चौहान ने अपनी बहू कविता चौहान को बागी होकर चुनावी मैदान में उतारा है.
इसी तरह भाजपा ने यहां कला देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन भाजपा समर्थित अन्य उम्मीदवारों की यहां लाइन लंबी हो गई है. राजमहल कुल्लू से महेश्वर सिंह की पुत्रबधू विभा सिंह ने चुनावी विगुल बजा दिया है और भारी संख्या में समर्थक प्रचार में जुट गए हैं. वहीं, भाजपा नेता तेजा ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी स्नेह लता ठाकुर को चुनावी मैदान में उठाकर मुकाबला रौचक बना दिया है.
आगामी दिनों में भी उम्मीदवार भरेंगे नामांकन
कुल्लू एसडीएम अमित गुलेरिया ने बताया कि नामांकन के पहले दिन जिला परिषद के 3 वार्डों से 5 प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं, आगामी दिनों में भी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. बता दें कि नामांकन के बाद अब प्रत्याशी अपने-अपने इलाकों में चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी भी गांव गांव जाकर प्रत्याशियों के पक्ष में ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे हैं.