हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी देर कर दी 'सरकार' आते-आते! बंजार हादसे के बाद जागा प्रशासन, कुल्लू के 8 रूटों पर अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू - बंजार हादसे के बाद जागा प्रशासन

यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए कुल्लू प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी सिलसिले में प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए जिला के 8 अतिरिक्त रूट पर बस सेवाएं शुरू की गई हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 26, 2019, 7:39 AM IST

कुल्लू: बंजार बस हादसे के बाद अब प्रशासन की नींद खुली है. जिले में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आठ विभिन्न रूटों पर अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू की गई हैं. इस संबंध में आज ही आदेश जारी किए गए हैं. ये जानकारी उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने दी.

बता दें कि सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच कोठी-सोलंगनाला के लिए बस चलेगी. इसी कड़ी में दोपहर बाद 3.30 बजे से 5.30 बजे के बीच कोठी-सोलंगनाला के लिए हिमपनि हमीरपुर क्षेत्र की सुजानपुर से मनाली बस सेवा को 4.20 बजे कोठी-मनाली-कोठी के बीच चलाया जाएगा.

चालक प्रशिक्षण स्कूल बस के चालक सुंदर सिंह सायं कुल्लू से कराल के लिए चक्कर लगाएंगे. अगर लग घाटी की बात की जाए तो थनोग से कुल्लू बस सेवा जो कुल्लू पांच बजे पहुंचती है और सायं 5.30 बजे भेखली तक चलाया जाएगा. सायं 5 बजे संधोल से कुल्लू पहुंचने वाली बस को सायं 5.30 बजे भेखली तक चलाया जाएगा. पीज के लिए हिमानि केंलग क्षेत्र की उदयपुर व दारचा से कुल्लू बस सेवाओं को सांय पांच बजे कुल्लू से पीज व वापस संचालित किया जाएगा.

शाम 5.30 बजे पठानकोट से कुल्लू पहुंचने वाली बस को सांय छ बजे चंसारी मार्ग पर पेच्छा तक चलाया जाएगा. इसी प्रकार, कुल्लू प्रात चार बजे पहुंचने वाली शिमला-मनाली डीलक्स बस सेवा को प्रातः 7.45 बजे कुल्लू से अरछण्डी तक व वापस 8.30 बजे कुल्लू के बीच संचालित किया जाएगा.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि इस संबंध में सभी डिपो संचालकों व चालकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से जिले के सभी भागों में बसों की समस्या को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में लोगों के भी सहयोग की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details