हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

9 महीने बाद मनाली काजा बस सेवा शुरू, पर्यटन कारोबारियों ने ली राहत की सांस

पर्यटन नगरी मनाली से स्पीति के लिए एचआरटीसी की बस सेवा बहाल कर दी गई है. कारोबारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अब स्पीति का पर्यटन करोबार रफ्तार पकड़ेगा.

मनाली काजा बस सेवा शुरू

By

Published : Jul 25, 2019, 10:44 AM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली से स्पीति के लिए एचआरटीसी की बस सेवा एक बार फिर बहाल कर दी गई है. बीआरओ की 94 और 110 आरसीसी के बीच पनपा सीमा विवाद जहां सीमा सड़क संगठन के उच्चाधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद सुलझा लिया गया, वहीं बुधवार से बस सेवा को भी बहाल कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई को जहां एचआरटीसी के केलांग डिपो ने कुल्लू से काजा के लिए बस सेवा को शुरू किया था, वहीं छोटा दढ़ा के पास नाले में बाढ़ आने से उक्त सड़क का कुछ हिस्सा बह गया था. ऐसे में कुल्लू से काजा के लिए रवाना हुई निगम की बस यात्रियों समेत बीच रास्ते से वापस लौट आई थी. सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद बीआरओ की 94 और 110 आरसीसी के बीच सीमा विवाद का पेंच फंस गया था और सड़क बड़े वहानों के लिए बहाल नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा में IPH विभाग की लापरवाही, गंदी नालियों से पीने के पाइपों की हो रही निकासी

मामले की गंभीरता को देखते हुए बीआरओ के उच्चाधिकारियों ने सीमा विवाद को सुलझाते हुए सड़क को बहाल करवाया. साथ ही सड़क की फिटनेस रिपोर्ट एडीसी काजा व एचआरटीसी के केलांग डिपो के अधिकारियों को सौंपी. सड़क की फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद अब निगम प्रबंधन ने कुल्लू से काजा के लिए बस सेवा शुरू कर दी है.

वीडियो

गौरतलब है कि नौ महीने बाद जहां स्पीति घाटी के लिए मनाली से निगम की बस सेवा शुरू हुई, वहीं ये पहला अवसर है, जब काजा के लिए जुलाई के अंतिम दौर में बस सेवा शुरू हो पाई है.

स्पीति के पर्यटन करोबारियों का कहना है कि मनाली-ग्रांफू-काजा सड़क की खस्ताहालत जहां सैलानियों को परेशान करती है, वहीं छोटा दढ़ा के पास सड़क के बह जाने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही थमने से उनके पर्यटन करोबार पर भी इसका गहरा असर देखने को मिला.कारोबारियों का कहना है कि बीआरओ ने अब जहां सड़क को बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया है, वहीं उन्हें उम्मीद है कि स्पीति का पर्यटन करोबार रफ्तार पकड़ेगा.

ये भी पढ़ें-जोगिंद्रनगर के पास चौंतड़ा में गिरा बड़ा पेड़, तीन घंटे बंद रहा मंडी-पठानकोट NH

ABOUT THE AUTHOR

...view details