कुल्लू:जिले के पर्यटन स्थलों पर कुछ टैक्सी ऑपरेटर निजी बसों को रोक रहे हैं. जबकि निजी बस ऑपरेटरों के पास भी सभी जगह जाने के लिए परमिट है. बस संचालकों का आरोप है कि परमिट होने के बावजूद कुछ जगहों पर टैक्सी ऑपरेटर गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने कुल्लू प्रशासन से इन टैक्सी ऑपरेटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. साथ ही बस संचालकों ने मामले में ढालपुर डीसी आशुतोष गर्ग को ज्ञापन सौंपा.
टैक्सी ऑपरेटर की मनमानी से परेशान होकर कुल्लू बस ऑपरेटर यूनियन ने ढालपुर में डीसी आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की गई. इस दौरान बस संचालकों ने एक ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसमें उन्होंने कुल्लू के पर्यटन स्थलों पर टैक्सी ऑपरेटर पर मनमानी करने का आरोप लगाया. टैक्सी ऑपरेटरों की मनमानी से बस ऑपरेटरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
कुल्लू बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रजत जमवाल ने कहा बीते दिनों भी मनाली में टैक्सी ऑपरेटरों ने निजी बसों को रोका था. जबकि निजी बसें भी विशेष परमिट लेकर कहीं भी जा सकती हैं. इसके अलावा भुंतर, मणिकरण, कसोल में भी इन दिनों टैक्सी ऑपरेटर मनमानी पर उतर आए हैं. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि वह बस से सवारियां लेकर बिल्कुल भी ना आए और अगर वह सवारियां लेकर आते हैं तो, उन्हें सवारियां बीच रास्ते में उतार कर टैक्सी में भेजनी होगी. जो सरासर गलत है.
रजत ने कहा बस ऑपरेटर को भी कई तरह के टैक्स देने होते हैं. उन्हें भी आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर टैक्सी ऑपरेटर द्वारा मनमानी की जाती रहेगी तो बस संचालकों को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने डीसी कुल्लू से इस मामले में जल्द से जल्द टैक्सी ऑपरेटर को निर्देश जारी करने का आग्रह किया. ताकि बस ऑपरेटर को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें:Delhi To Jispa के लिए HRTC ने शुरू की लग्जरी बस सेवा, सुहाने सफर में पर्यटक ले सकेंगे कई मनोरम स्थल का आनंद