कुल्लू: भुंतर सड़क मार्ग पर स्थित भुट्ठी कॉलोनी में एक निजी बस सड़क किनारे बनी नाली में जा घुसी. हादसे में बस में बैठी सवारियों को हल्की चोटें आई हैं. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, निजी बस भुंतर से कुल्लू की ओर जा रही थी तभी एक बाइक को पास देते समय बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे बनी नालियों में जा घुसी.
सड़क किनारे नाली में घुसी निजी बस, सवारियों को आई हल्की चोटें - kullu news
निजी बस सड़क किनारे बनी नाली में जा घुसी. सवारियों को आई हल्की चोटें.
![सड़क किनारे नाली में घुसी निजी बस, सवारियों को आई हल्की चोटें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3491168-thumbnail-3x2-acc.jpg)
सड़क किनारे नाली में घुसी बस
सड़क किनारे नाली में घुसी बस
बस के नाली में घुसने के कारण सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में बहाल किया. एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.