हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में बस धंसी, 6 सवारियां थी बस में सवार - कुल्लू में बस हादसा

कुल्लू में एक निजी बस सड़क किनारे मिट्टी में धंस गई. अगर बस पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था. बस में 6 सवारियां बैठी थी. हालांकि ,किसी को चोट नहीं आई. (bus accident in kallu)

कुल्लू में बस धंसी
कुल्लू में बस धंसी

By

Published : Jan 30, 2023, 1:19 PM IST

कुल्लू:उपमंडल बंजार की सैंज घाटी के न्यूली शेंशर सड़क मार्ग पर एक निजी बस सड़क किनारे मिट्टी में धंस गई. अगर बस मिट्टी में धंसने के बाद पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के मुताबिक बस में 6 सवारियां सवार थी और बस न्यूली से न्यूली शेंशर की तरफ जा रही थी.

सुबह 7 बजे निकली थी बस: न्यूली से 3 किलोमीटर दूर निजी बस कच्ची मिट्टी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. कच्ची मिट्टी में धंसने के बाद निजी बस नीचे की तरफ झुक गई. अगर बस पलटती तो नीचे खाई में गिर सकती थी. इस बस में 6 यात्री सवार थे और न्यूली शेंशर से निजी बस सुबह सात बजे सैंज के लिए निकली थी.

बस में बैठे यात्रियों ने खुद को सकुशल देखकर राहत महसूस की. वहीं, अब बारिश के चलते इस सड़क मार्ग पर हादसों की आशंका भी बढ़ गई है. स्थानीय निवासी महेंद्र पाल सरा, निरत राम, टेक राम का कहना है कि बरसात के समय यह सड़क जगह-जगह से धंस गई थी और 2 महीने तक वाहनों की आवाजाही बंद रही थी.

मिट्टी दलदल में तब्दील:उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने डंगा लगाया था और कुछ धंसी हुई सड़क पर मिट्टी डाली गई थी, लेकिन बीते दिन हुई बारिश के चलते अब यह मिट्टी दलदल में तब्दील हो गई है. ऐसे में मौसम साफ होने के बाद इस सड़क की हालत को सुधारा जाना आवश्यक है, ताकि फिर से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके.

हिमाचल में मौसम 1 फरवरी तक खराब:मौसम विभाग शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश के कई इलाकों में बरसात और बर्फबारी का दौर जारी है. कई जगहों पर हिमस्खलन की आशंका भी जताई गई है. वहीं बारिश और बर्फबारी से जहां तापमान में गिरावट आएगी. वहीं, ठंड का असर भी आज और कल ज्यादा दिखाई देगा. हिमाचल में मौसम 1 फरवरी को साफ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details