हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू पुलिस ने बेंगलुरु से पकड़ा बुलेट चोर, पहले रेस्टोरेंट में खाया खाना फिर वारदात को दिया अंजाम

By

Published : Aug 17, 2021, 5:14 PM IST

कुल्लू में कुछ दिन पहले एक रेस्टोरेंट मालिक की बुलेट बाइक चोरी हुई थी. मामले में पुलिस ने बुलेट चोर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. वहीं, बाइक यूपी से रिकवर की गई है. आरोपी की पहचान कुलवंत सिंह निवासी तरन तारण रोड, अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है.

kullu police
kullu police

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से बुलेट चोर के आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, चोरी हुई बुलेट को भी रिकवर कर लिया गया है. कुल्लू एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना भुंतर में दिनांक 6-8-2021 को भुंतर के एक निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई था कि उसके रेस्टोरेंट के बाहर से एक बुलेट चोरी हो गई है. जिस व्यक्ति ने चोरी की है, वो रेस्टोरेंट में पहले खाना खाने के बहाने से आया था. बाद में रेस्टोरेंट में मौजूद काउंटर से चाबी निकालकर बुलेट लेकर भाग गया.

इसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत पर भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसके बाद भुंतर पुलिस ने मामले की जांच की और पता चला कि आरोपी दूसरे राज्य का रहने वाला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष अन्वेषण शाखा ने साइबर सेल की मदद लेते हुए सर्विलांस के माध्यम से आरोपी के ठिकानों के बारे में पता किया. जिसमें पाया कि आरोपी बेंगलुरु पहुंच चुका है. इसके बाद तुरंत जिला कुल्लू पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम जिसमें उप निरीक्षक नारायण लाल, मुख्य आरक्षी प्रवीण और आरक्षी भगत राम के नेतृत्व में कर्नाटक के बेंगलुरु भेजी गई. वहां पर टीम ने काफी मश्क्कत करते हुए आरोपी को बेंगलुरु में ही गिरफ्तार किया और बेंगलुरु के अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस उसको कुल्लू लेकर पहुंच गई. इसी दौरान आरोपी से पूछताछ भी की गई.

पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने बुलेट को उत्तर प्रदेश के मेरठ में रखा है. जिसके बारे में जानकारी जुटाई गई और एक टीम अलग से भुंतर पुलिस स्टेशन से उपनिरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंची. पुलिस टीम ने चोरी की बुलेट को रिकवर करके कुल्लू पहुंचा दिया है. वहीं, कुल्लू एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान कुलवंत सिंह निवासी तरन तारण रोड, अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:अफगानिस्तान में फंसे सरकाघाट के दो युवक, CM जयराम ने दिया जल्द वापस लाने का आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details