हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग में ताजा बर्फबारी से बढ़ी BRO की मुश्किलें, सड़क बहाली का काम प्रभावित

मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग में 10 सेंटीमीटर के करीब ताजा बर्फबारी हुई. ताजा बर्फबारी से सड़क बहाली का काम प्रभावित.

सड़क बहाल का काम करती बीआरओ

By

Published : Apr 18, 2019, 11:55 AM IST

कुल्लू: मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग में ताजा हिमपात से बीआरओ की सड़क बहाली का काम प्रभावित हुआ है. रोहतांग में बुधवार को 10 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई.

BRO work affected

जानकारी के अनुसार, मनाली की ओर से बीआरओ सड़क से बर्फ हटाते हुए 35 किमी दूर मढ़ी पहुंच गया है. वहीं, लाहौल की ओर से रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक बीआरओ ने बर्फ हटा दी है. पर्यटन नगरी मनाली सहित समस्त कुल्लू घाटी में बुधवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है.

रोहतांग दर्रे सहित मनाली व लाहौल के पहाड़ों ने बर्फ की ताजा चादर ओढ़ ली है. वहीं, एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा की सैलानियों को गुलाबा वेरियर से आगे न जाने की अनुमति दी है. बता दें कि जिला प्रशासन मौसम साफ होने के बार सैलानियों के रोहतांग दर्रे को खोल देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details