हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नॉर्थ पोर्टल पर बीआरओ खाली करेगा जमीन, यहां जानिए वजह - उपायुक्त लाहौल-स्पीति

नॉर्थ पोर्टल के नजदीक बीआरओ द्वारा अस्थाई उपयोग के लिए ली गई जमीन पर अब आने वाले समय में पर्यटन गतिविधियों से जुड़ी अधोसंरचनाएं विकसित की जाएंगी. पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नॉर्थ पोर्टल पर बीआरओ जमीन खाली करेगा. शिन्कुला दर्रे में निर्मित होने वाली टनल के लिए जमीन स्थानांतरित करने में लाहौल प्रशासन पूरा सहयोग देगा.

North Portal
नॉर्थ पोर्टल पर बीआरओ खाली करेगा जमीन

By

Published : Jul 2, 2021, 8:49 PM IST

कुल्लू: नॉर्थ पोर्टल में पर्यटन गतिविधयों को बढ़ाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के निर्माण के दौरान सिसु स्थित नॉर्थ पोर्टल के नजदीक बीआरओ द्वारा अस्थाई उपयोग के लिए ली गई जमीन पर अब आने वाले समय में पर्यटन गतिविधियों (Tourism Activity) से जुड़ी अधोसंरचनाएं विकसित की जाएंगी ताकि अटल टनल खुलने के बाद क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके.

उपायुक्त लाहौल-स्पीति (Deputy Commissioner Lahaul-Spiti) नीरज कुमार ने बीआरओ के मुख्य अभियंता वीके सिंह के साथ ट्रांजिट प्लान को लेकर बैठक की. इसके बाद उन्होंने बताया कि चूंकि अब अटल टनल रोहतांगका निर्माण पूरा हो चुका है और टनल पूरी तरह से संचालन में भी है. ऐसे में निर्माण के लिए अस्थाई तौर पर जो जमीन उपयोग में ली गई थी. उसे बीआरओ ने वापस करने पर अपनी सहमति जता दी है.

पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ

नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस क्षेत्र में अब पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों को भी बहुत बड़ा लाभ मिलेगा. डीसी ने बताया कि सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण शिन्कुला दर्रे में बनने वाली टनल में जो जमीन लाहौल-स्पिति जिले के तहत आ रही है, उसे स्थानांतरित करने में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा ताकि टनल का निर्माण कार्य तय शेड्यूल के मुताबिक शुरू हो सके और देश की सुरक्षा सुदृढ़ बने.

ये भी पढ़ें:104 साल के हुए देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी, आज भी वही जोश है बरकरार

ये भी पढ़ें:चेतावनी की अनदेखी कर ब्यास नदी में उतर रहे पर्यटक, हादसे को दे रहे न्योता

ABOUT THE AUTHOR

...view details