कुल्लू: नॉर्थ पोर्टल में पर्यटन गतिविधयों को बढ़ाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के निर्माण के दौरान सिसु स्थित नॉर्थ पोर्टल के नजदीक बीआरओ द्वारा अस्थाई उपयोग के लिए ली गई जमीन पर अब आने वाले समय में पर्यटन गतिविधियों (Tourism Activity) से जुड़ी अधोसंरचनाएं विकसित की जाएंगी ताकि अटल टनल खुलने के बाद क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके.
उपायुक्त लाहौल-स्पीति (Deputy Commissioner Lahaul-Spiti) नीरज कुमार ने बीआरओ के मुख्य अभियंता वीके सिंह के साथ ट्रांजिट प्लान को लेकर बैठक की. इसके बाद उन्होंने बताया कि चूंकि अब अटल टनल रोहतांगका निर्माण पूरा हो चुका है और टनल पूरी तरह से संचालन में भी है. ऐसे में निर्माण के लिए अस्थाई तौर पर जो जमीन उपयोग में ली गई थी. उसे बीआरओ ने वापस करने पर अपनी सहमति जता दी है.
पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ