कुल्लू:भारी बर्फबारी से बंद अटल टनल रोहतांग की बहाली के काम शुरू हो गया है. बीआरओ के जवान टनल के दोनों ओर सड़क बहाली में जुटे हुए हैं. भारी बर्फबारी के कारण बर्फ में पर्यटकों के फंसने की घटना के बाद कुल्लू सहित लाहौल स्पीति प्रशासन सतर्क हो गया है. पर्यटकों के अटल टनल की ओर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
लाहौल घाटी की सभी सड़कें बंद
लाहौल के लिए भी आपात स्थिति में केवल फोर व्हील ड्राइव वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है. बर्फबारी से लाहौल घाटी की सभी सड़कें बंद हो गई है. बीआरओ ने घाटी में भी सड़क बहाली शुरू कर दी है. केलांग-दारचा व केलांग अटल टनल सड़क पर भारी बर्फबारी हुई है. मौसम खुलने से घाटी में जन जीवन भी सामान्य होने लगा है. बर्फ से ढकी लाहौल घाटी में ठंड काफी बढ़ गई है.