हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल के दोनों ओर सड़क बहाली में जुटा BRO, पर्यटक वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद - अटल टनल

भारी बर्फबारी से बंद अटल टनल रोहतांग की बहाली के काम शुरू हो गया है. लाहौल के लिए भी आपात स्थिति में केवल फोर व्हील ड्राइव वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है. बर्फ में पर्यटकों के फंसने की घटना के बाद कुल्लू सहित लाहौल स्पीति प्रशासन सतर्क हो गया है. केलांग-दारचा व केलांग अटल टनल सड़क पर भारी बर्फबारी हुई है.

बीआरओ
बीआरओ

By

Published : Jan 5, 2021, 10:21 AM IST

कुल्लू:भारी बर्फबारी से बंद अटल टनल रोहतांग की बहाली के काम शुरू हो गया है. बीआरओ के जवान टनल के दोनों ओर सड़क बहाली में जुटे हुए हैं. भारी बर्फबारी के कारण बर्फ में पर्यटकों के फंसने की घटना के बाद कुल्लू सहित लाहौल स्पीति प्रशासन सतर्क हो गया है. पर्यटकों के अटल टनल की ओर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.

लाहौल घाटी की सभी सड़कें बंद

लाहौल के लिए भी आपात स्थिति में केवल फोर व्हील ड्राइव वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है. बर्फबारी से लाहौल घाटी की सभी सड़कें बंद हो गई है. बीआरओ ने घाटी में भी सड़क बहाली शुरू कर दी है. केलांग-दारचा व केलांग अटल टनल सड़क पर भारी बर्फबारी हुई है. मौसम खुलने से घाटी में जन जीवन भी सामान्य होने लगा है. बर्फ से ढकी लाहौल घाटी में ठंड काफी बढ़ गई है.

बीआरओ

घाटी में वाहनों की आवाजाही पर रोक

बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि अटल टनल के दोनों ओर सड़क बहाली के काम शुरू कर दिया गया है. अटल टनल से केलांग के बीच काफी ज्यादा बर्फ गिरी है, जिससे बहाली में ज्यादा समय लग रहा है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि हालात सामान्य होने तक घाटी में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद अटल टनल

मानव वर्मा ने बताया कि आपात स्थिती में प्रशासन से अनुमति लेकर फोर व्हील ड्राइव वाहन ही आ-जा सकते हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद रहेगी. पर्यटकों को सोलंगनाला तक जाने की ही अनुमति रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details