कुल्लू:देश -दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रोहतांग दर्रा बीआरओ ने बहाल कर (bro-restored-rohtang-pass)दिया.वहीं ,अब मनाली प्रशासन यहां का निरीक्षण करेगा और उसके बाद यहां पर्यटकों को जाने की इजाजत दी जाएगी. इसके अलावा रोहतांग जाने के लिए ऑनलाइन परमिट व्यवस्था को भी प्रशासन शुरू करेगा. रोहतांग दर्रा का दीदार करने के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन परमिट लेना आवश्यक होगा और परमिट के माध्यम से ही पर्यटकों को यहां रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति प्रशासन देगा. बीआरओ ने रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया और मनाली प्रशासन को सूचित किया गया है.
BRO ने किया रोहतांग दर्रा बहाल, मनाली प्रशासन करेगा निरीक्षण
देश -दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रोहतांग दर्रा बीआरओ ने बहाल कर (bro-restored-rohtang-pass)दिया.वहीं ,अब मनाली प्रशासन यहां का निरीक्षण करेगा और उसके बाद यहां पर्यटकों को जाने की इजाजत दी जाएगी. इसके अलावा रोहतांग जाने के लिए ऑनलाइन परमिट व्यवस्था को भी प्रशासन शुरू करेगा.
टीम का गठन किया गया: मनाली प्रशासन ने दर्रे के निरीक्षण के लिए टीम का गठन किया है. टीम रोहतांग दर्रे का निरीक्षण करेगी और वहां पर पार्किंग व शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लेगी, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. रोहतांग दर्रा बहाल होने से अब अटल टनल के बाद पर्यटकों को एक और पर्यटन स्थल मिल गया है. ऐसे में अटल टनल से लाहौल घाटी के कोकसर होते हुए रोहतांग दर्रा से वापस आ सकेंगे. इससे मनाली के पर्यटन को भी काफी फायदा होगा. बीते दिन पर्यटन कारोबारियों ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से मांग रखी थी कि जल्द से जल्द रोहतांग दर्रा बहाल किया जाए.
सभी दर्रो को बहाल किया गया: बीआरओ के कमांडर कर्नल शबरीश वाचली ने बताया कि बीआरओ ने रोहतांग दर्रे के अलावा बाकी सभी दर्रो को बहाल किया गया है. सभी दर्रो की बहाली के बाद बीआरओ सभी सड़कों की हालत को भी सुधारने में जुट गया, क्योंकि बर्फबारी के कारण कई जगह पर सड़क को काफी नुकसान पहुंचा और सड़क की मरम्मत के बाद यहां लोगों को आरामदायक सफर हो सकेगा. वहीं, एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि रोहतांग दर्रे का टीम निरीक्षण करेगी और डीसी कुल्लू को इसकी रिपोर्ट देंगे. उसके बाद यहां पर्यटकों को जाने की व्यवस्था की भी पूरी तैयारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल