हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग में सड़क बहाली के लिए जुटे BRO के जवान, सीजन में पांचवीं बार हटा रहे हैं बर्फ - मनाली में बर्फबारी

भारी बर्फबारी के बाद बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने के लिए एक बार फिर बीआरओ के जवानों ने कमर कस ली है.बीआरओ के जवानों ने शनिवार सुबह मौसम के साफ होते ही रोहतांग सड़क मार्ग की बहाली का काम शुरू कर दिया है.

removing snow from road
सड़क बहाली

By

Published : Nov 30, 2019, 11:31 PM IST

मनाली: बीते दिनों घाटी में हुई भारी बर्फबारी के बाद बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने के लिए एक बार फिर बीआरओ के जवानों ने कमर कस ली है.बीआरओ के जवानों ने शनिवार सुबह मौसम के साफ होते ही रोहतांग सड़क मार्ग की बहाली का काम शुरू कर दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि यदि मौसम साफ रहा तो जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग को बहाल कर लिया जाएगा.

वीडियो

जवान दिन-रात माइनस तापमान में अपनी जान की प्रवाह किए बगैर रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं ताकि जल्द से जल्द से लाहौल स्पीती के लोगों की सुवीधा के लिए सड़क मार्ग को खोला जा सके. फिलहाल बीआरओ ने रोहतांग दर्रे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन फिर भी वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि बीआरओ के जवानों ने इस सीजन में अब तक पांच बार रोहतांग दर्रे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया है. इन दिनों शून्य से नीचे तापमान और करीब चार फिट से अधिक बर्फ बीआरओ के जवानों के लिए चुनौती से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details