हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल्द सैलानियों के लिए बहाल होगा रोहतांग दर्रा, मार्ग को बहाल करने में जुटा BRO - सीमा सड़क संगठन

बीआरओ ने अब अपनी मशीनरी को रोहतांग दर्रा की बहाली में लगा दिया है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल माह में ही रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

Rohtang Pass
रोहतांग दर्रा

By

Published : Apr 1, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 6:06 AM IST

कुल्लू: मनाली लेह सड़क मार्ग से बर्फ हटाने के बाद अब सीमा सड़क संगठन ने रोहतांग दर्रे पर भी बर्फ हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. जल्द ही पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग के अलावा रोहतांग दर्रे का भी दीदार होगा.

रोहतांग से बर्फ हटाओ अभियान शुरू

बीआरओ ने अब अपनी मशीनरी को रोहतांग दर्रा की बहाली में लगा दिया है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल माह में ही रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बाहर कर दिया जाएगा. पहली बार सीमा सड़क संगठन ने अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद एक माह देरी से रोहतांग से बर्फ हटाओ अभियान शुरू किया है.

पर्यटक अप्रैल में ही रोहतांग का कर सकेंगे दीदार

पर्यटक अप्रैल माह में ही रोहतांग का दीदार कर सकेंगे. हालांकि, पर्यटकों के लिए मढ़ी को भी खोलने की तैयारी है. इसके संकेत शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी अपने मनाली दौरे के दौरान दिए हैं. ऐसे में कोरोना के बीच मनाली के पर्यटन को भी गति मिलेगी. सोलंगनाला समेत मनाली के आसपास के स्नो प्वाइंटों में अब बर्फ नहीं होने से पर्यटक रोहतांग में ही बर्फ को देख सकेंगे. अटल टनल खुलने केे बाद पहली बार पर्यटक अप्रैल में रोहतांग दर्रे का सैर सपाटा कर सकेंगे. रोहतांग बहाली के बाद पर्यटक अटल टनल के साथ रोहतांग की वादियों को भी एक साथ निहार सकेंगे.

30 सालों से सैलानियों की पहली पसंद

होटल एसोसिएशन मनाली के प्रधान अनूप ठाकुर ने कहा कि रोहतांग दर्रा 30 सालों से सैलानियों की पहली पसंद रहा है. ऐसे में पर्यटन कारोबारी भी रोहतांग खुलने का इंतजार कर रहे हैं. पर्यटक रोहतांग कैसे पहुंचे, यह व्यवस्था प्रशासन को करनी होगी. बीआरओ के कमांडर उमा शंकर ने कहा कि रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने का काम सीमा सड़क संगठन ने शुरू कर दिया है. मौसम ने साथ दिया तो जल्द इसे बहाल किया जाएगा.

ये भी पढ़े:-हिमाचल में यहां मिलते हैं 120 प्रकार के मोमोज! अन्य राज्यों के लोग भी हैं दीवाने

Last Updated : Apr 2, 2021, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details