कुल्लू: भारी बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने कुल्लू और लाहौल-स्पीति के काजा उपमंडल में बाधित सड़कों को बहाल करने का काम तेज गति से करना शुरू कर दिया है. जिले में बंद पड़े 70 से अधिक मार्गों में से करीब 50 सड़कों को बहाल कर दिया गया है. जबकि, एनएच-305 के साथ अवरुद्ध चल रहे अन्य मार्गों को भी बहाल करने का काम युद्घस्तर पर किया जा रहा है.
बता दें कि कुल्लू जिले में 80 बिजली ट्रांसफार्मरों से भी 80 फीसदी को रिस्टोर कर लोगों को राहत प्रदान की गई है. हालांकि, मनाली, बंजार और बाह्य सराज के दूरस्थ कई गांवों में बिजली आपूर्ति बंद होने से लोग परेशान हैं. उधर, जनजातीय क्षेत्र स्पीति में लोक निर्माण विभाग के अनुसार अभी तक काजा से किब्बर-चिचिम तक सड़क खोल दी गई है. इसके साथ ही काजा से हिक्कम तक, शिचलिंग से डंखर और शिचलिंग से माने तक भी सड़क को बहाल कर दिया गया है.
प्रशासन की तरफ से हिक्कम से कौमिक तक मार्ग शीघ्र खोलने का प्रयास किया जा रहा है. विभाग ने दो डोजर और तीन जेसीबी मशीनें तैनात कर रखी हैं. बीआरओ ने अब तक एनएच पांच सुमदो से झुंडी नाला और लोसर से फलदार मैदान तक मार्ग को बहाल कर दिया है.