हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मौसम खुलते ही सड़क बहाली के काम में जुटा BRO, युद्ध स्तर पर बर्फ हटाने का किया जा रहा प्रयास

भारी बर्फबारी के बाद जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में प्रशासन ने सड़क बहाली का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. जिला कुल्लू में करीब 50 सड़कों को बहाल कर दिया गया है. जानिए पूरी खबर.

BRO engaged in road restoration work at kullu
मौसम खुलते ही सड़क बहाली के काम में जुटा BRO

By

Published : Jan 24, 2020, 1:16 PM IST

कुल्लू: भारी बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने कुल्लू और लाहौल-स्पीति के काजा उपमंडल में बाधित सड़कों को बहाल करने का काम तेज गति से करना शुरू कर दिया है. जिले में बंद पड़े 70 से अधिक मार्गों में से करीब 50 सड़कों को बहाल कर दिया गया है. जबकि, एनएच-305 के साथ अवरुद्ध चल रहे अन्य मार्गों को भी बहाल करने का काम युद्घस्तर पर किया जा रहा है.

बता दें कि कुल्लू जिले में 80 बिजली ट्रांसफार्मरों से भी 80 फीसदी को रिस्टोर कर लोगों को राहत प्रदान की गई है. हालांकि, मनाली, बंजार और बाह्य सराज के दूरस्थ कई गांवों में बिजली आपूर्ति बंद होने से लोग परेशान हैं. उधर, जनजातीय क्षेत्र स्पीति में लोक निर्माण विभाग के अनुसार अभी तक काजा से किब्बर-चिचिम तक सड़क खोल दी गई है. इसके साथ ही काजा से हिक्कम तक, शिचलिंग से डंखर और शिचलिंग से माने तक भी सड़क को बहाल कर दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशासन की तरफ से हिक्कम से कौमिक तक मार्ग शीघ्र खोलने का प्रयास किया जा रहा है. विभाग ने दो डोजर और तीन जेसीबी मशीनें तैनात कर रखी हैं. बीआरओ ने अब तक एनएच पांच सुमदो से झुंडी नाला और लोसर से फलदार मैदान तक मार्ग को बहाल कर दिया है.

एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कहा कि बर्फबारी से बंद सड़कों को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, कृषि एवं जनजातीय प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि स्पीति क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो गई थीं, जिन्हें जिला प्रशासन ने अब बहाल करने का काम शुरू कर दिया है.

डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि मंडल में कुछ ट्रांसफार्मर भारी बर्फबारी के कारण काम नहीं कर पा रहे थे, जिनमें से कुछ को ठीक करके सुचारु कर दिया गया है. पिन वैली के मुद गांव की विद्युत आपूर्ति अब बहाल हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: बिना भूमि अधिग्रहण के गलत दिशा में बना दिया पुल, बीच सड़क पर आ गया मकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details