हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हड्डियां जमा देने वाली ठंड में BRO बहाल किया रोहतांग दर्रा, 5 दिन से बंद था मनाली-लेह NH - BRO cleared rohtang pass road

बीते 7 नवंबर से दर्रे पर भारी बर्फबारी से होने से मनाली लेह नेशनल हाईवे बंद पड़ा था. सोमवार देर शाम को बीआरओ के जवानों ने रोहतांग दर्रे को बहाल किया और मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई.

BRO cleared rohtang pass road

By

Published : Nov 11, 2019, 11:26 PM IST

मनालीः बीते सात नबंवर को घाटी में हुई भारी बर्फबारी से बंद हुए विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को सोमवार देर शाम बीआरओ के जावानों ने बहाल कर दिया है. रोहतांग दर्रा बहाल होने से दर्रे पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई. आवाजाही शुरू होने से रोहतांग दर्रे के दोनो ओर फंसे लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

बीआरओं के जवान दिन रात शून्य से भी कम तापमान में अपनी रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे थे, ताकि जल्द से जल्द जिला लाहौल स्पीति को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए. जिससे दर्रे के आर-पार फंसे लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता खुले.

वीडियो रिपोर्ट.

सोमवार शाम बीआरओ जवानों ने रोहतांग दर्रा बहाल कर दिया हो, लेकिन अभी भी यहां सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है. यहा तापमान शून्य से कम है. इसके चलते सड़क पर पड़ी बर्फ और पानी के जमने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. जिससे वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details