हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बहांग से गौशाल के लिए ब्यास नदी पर बनेगा पुल, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार - प्रदेश सरकार

बहांग में मनाली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आए लोगों की समस्याओं को मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सुना. इस अवसर पर उन्होंने लोगों की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना. जिसमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया.

Minister Govind Singh Thakur
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Feb 12, 2021, 7:43 PM IST

कुल्लूःशिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बहांग से गौशाला के लिए ब्यास नदी पर बनने वाले गाड़ी चलने योग्य पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा. गत वर्ष विंटर कॉर्निवाल के दौरान इस पुल के निर्माण कार्य को शुरू करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी. उन्होंने इस पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन

बहांग में मनाली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आए लोगों की समस्याओं को मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सुना. इस अवसर पर उन्होंने लोगों की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना. जिसमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया. शेष समस्याओं के शीघ्र हल के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित अवधि में निपटाने के निर्देश दिए.

विकास की गति को और तेज किया जाएगा

उन्होंने कहा कि बहांग से गौशाल के लिए ब्यास नदी पर बनने वाले इस पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. इसके निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा. इस दौरान शिक्षा मंत्री से गौशाला, पलचान तथा शहनाग से आए प्रतिनधिमंडल ने भी भेंट की व अपनी समस्याओं को रखा. उन्होंने प्रतिनिधिमंडलों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है तथा क्षेत्र में विकास की गति को और तेज किया जाएगा.

नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को दी बधाई

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा व एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया. इस दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने निर्माणाधीन पुल के चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा कि पुल का कार्य तेज गति से चल रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुल मनाली शहर सहित सीमा सड़क संगठन के लिए भी सहायक सिद्ध होगा.

सड़क की टायरिंग को स्वीकृति प्रदान

इसी प्रकार मनालसु नाले में डबल लेन 33.50 मीटर पुल तथा बहांग से फिशना पौट तक 102 मीटर स्पेन पुल की डीपीआर तैयार की जा चुकी है. क्लब हाउस से गौशाल तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क की टायरिंग को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. गर्मियों के शुरू होते ही मार्च महीने में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त मनाली अस्पताल में 50 बिस्तरों वाले भवन का निर्माण कार्य भी इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा.

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष मनाली दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री ठाकुर दास, नगर परिषद मनाली के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मनोज लारजे, ग्राम पंचायत बहांग के नवनिर्वाचित प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे.

पढ़ें:नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1.53 KG चरस के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details