कुल्लूःशिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बहांग से गौशाला के लिए ब्यास नदी पर बनने वाले गाड़ी चलने योग्य पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा. गत वर्ष विंटर कॉर्निवाल के दौरान इस पुल के निर्माण कार्य को शुरू करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी. उन्होंने इस पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन
बहांग में मनाली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आए लोगों की समस्याओं को मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सुना. इस अवसर पर उन्होंने लोगों की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना. जिसमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया. शेष समस्याओं के शीघ्र हल के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित अवधि में निपटाने के निर्देश दिए.
विकास की गति को और तेज किया जाएगा
उन्होंने कहा कि बहांग से गौशाल के लिए ब्यास नदी पर बनने वाले इस पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. इसके निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा. इस दौरान शिक्षा मंत्री से गौशाला, पलचान तथा शहनाग से आए प्रतिनधिमंडल ने भी भेंट की व अपनी समस्याओं को रखा. उन्होंने प्रतिनिधिमंडलों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है तथा क्षेत्र में विकास की गति को और तेज किया जाएगा.
नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को दी बधाई