कुल्लू:कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील को अब बरसात के दिनों में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. लारजी और सैंज (Kullu larji Sainj road) के मध्य पागल नाला में 10 मीटर पुलिया का निर्माण किया जाएगा, ताकि पागल नाले (Pagal Nala in Kullu) का मलबा लोगों की राह में बाधा न बने. सैंज और लारजी सड़क मार्ग के बीच पागल नाला नामक जगह पर हर साल दर्जनों बार यह सड़क मलबे की चपेट में आ जाती है और कई घंटों तक यह सड़क मार्ग बंद हो जाता है. वहीं, मंगलवार को बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने यहां पर 10 मीटर पुलिया के निर्माण का भूमि पूजन किया.
इस निर्माण कार्य में 30 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. बता दें कि पागल नाला में पुलिया के निर्माण की मांग लगातार सैंज घाटी (Sainj Valley Kullu) की जनता के द्वारा उठाई जा रही थी. स्थानीय निवासी झबे राम और बालकृष्ण शर्मा का कहना है कि थोड़ी सी बारिश में भी पागल नाले में मलबा आ जाता था और इस मलबे की चपेट में कई वाहन भी आ चुके हैं. वहीं कृषि और बागवानी सीजन के दौरान सड़क बंद होने के चलते किसानों का उत्पाद भी खराब हो जाता था.