कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहलमें एक निजी बस सड़क से नीचे लुढ़कने से बच गई. सड़क पर लगे क्रेशर बैरियर के कारण बस हवा में लटक गई, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: शिमला में स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पलटी, चालक समेत 3 की मौत, 6 बच्चे घायल
जानकारी के अनुसार बस नंबर एचपी 66-6525 जो पतलीकूहल से कुछ पीछे खड़ी थी जैसे ही सवारियां लेने के लिए पतलीकूहल की ओर आई तो बाईपास रोड पर बस की ब्रेक का प्रेशर न बनने के कारण अनियंत्रित हो गई. चालक ने इसे क्रैश बैरियर की ओर मोड़ दिया और बस बैरियर को तोड़ती हुई डंगे पर हवा में जा लटकी.
अगर बस नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. जिस वक्त हादसा हुआ बस में कोई सवारी नहीं थी. जहां बस लटकी थी वहां से नीचे नेपाली लोगों की बस्ती थी. अगर बस नहीं लटकती तो बस्ती में रहने वाले लोगों को नुकसान हो सकता था.