कुल्लू: जिले के मोहल में बने नेचर पार्क के साथ अब एक बॉटनिकल गार्डन भी तैयार किया जाएगा. इस बॉटनिकल गार्डन के निर्माण के लिए वन विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इस गार्डन के निर्माण कार्य को भी शुरू किया जाएगा.
गौरतलब है कि मोहल नेचर पार्क में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग व स्कूल-कॉलेज के छात्र घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में गार्डन के बनने से स्कूल व कॉलेज के छात्रों में भी वनों के लिए जिज्ञासा बढ़ेगी और वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा छात्रों की जिज्ञासा का निवारण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-धर्मशाला में सिखाए गए जहरीले सांप को पकड़ने के गुर, पदमश्री अवॉर्डी ने दी ट्रेनिंग