कुल्लू: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत इन दिनों किताबें पढ़कर और व्यायाम करके समय बिता रही हैं. कंगना नवरात्रि में व्रत रखने के साथ भगवान की आराधना भी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग नवरात्र में घरों में ही पूजा पाठ करें और अपने आराध्य देवी-देवताओं से कोरोना वायरस से लड़ने का आशीर्वाद प्राप्त करें.
कंगना रनौत ने कहा कि कोरोना वायरस को हल्के में न लें. लोग घरों के अंदर रहकर ही इस बीमारी से बचें. कंगना ने अपने प्रशसंकों को बताया कि उन्होंने नौ दिन व्रत रखे हैं. वह परिजनों संग मनाली की वादियों में समय बिता रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वह जरूरी काम हो तो तभी घर से बाहर निकलें. जब से वह मनाली आई हैं, एक बार भी घर से बाहर नहीं निकली हैं.