कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को कुल्लू के गांधीनगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ करीब 1 घंटे तक चर्चा की. ऐसे में मंडी लोकसभा से अभिनेत्री कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की चर्चाओं को एक बार फिर से बल मिल गया है. हालांकि दोनों के बीच क्या चर्चा हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन काफी समय से अभिनेत्री कंगना रनौत के मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा भी चल रही है.
बता दें कि बीते दिनों कंगना विनोद विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित सोशल मीडिया मीट के दौरान बिलासपुर आई थी. उसके बाद कंगना अपने मनाली घर पर वापस लौट गई थी. जहां पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आने की जानकारी मिलने पर रविवार को कंगना उनसे मिलने के लिए उनके निवास स्थान गांधीनगर में पहुंची और उनसे कुछ राजनीतिक चर्चा की. बीते कुछ समय से कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की बात मंडी संसदीय क्षेत्र से चल रही है. वहीं, लगातार कंगना रनौत भी भाजपा के तमाम बड़े नेताओं से अपना संपर्क बनाए हुए हैं. जहां