कुल्लू: जिला में मौसम के साफ होते ही पर्यटकों की आमद में भी बढ़ोतरी होने लगी है. इसी कड़ी में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जरीन खान ने भी कुल्लू पहुंची और ब्यास नदी में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया.
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान पहुंचीं कुल्लू, ब्यास की लहरों में उठाया राफ्टिंग का लुत्फ - अभिनेत्री जरीन खान
कुल्लू जाकर अभिनेत्री जरीन खान मे ब्यास नदी में राफ्टिंग का उठाया लुत्फ.
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान पहुंचीं कुल्लू
बता दें कि जरीन खान ने हिंदी फिल्म हेट स्टोरी 3, वीर, हाऊसफुल 2, अक्सर सहित अनकों फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. जरीन खान ने कुल्लू के बबेली में ब्यास की लहरों में राफ्टिंग की और उसके बाद वह मनाली के लिए निकल गईं.