हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में शहीदी दिवस पर लगा रक्तदान शिविर, युवाओं ने बढ़-चढ़ कर किया ब्लड डोनोट - Kullu latest news

कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी भारी बारिश के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से आजादी की लड़ाई में शहीद हुए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि भी दी गई.

Blood donation camp organized  in Kullu
फोटो

By

Published : Mar 23, 2021, 4:30 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी भारी बारिश के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से आजादी की लड़ाई में शहीद हुए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि भी दी गई. नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट की ओर से शुरू किए गए संवेदना अभियान के तहत शहीदी दिवस पर देश भर में 1500 से ज्यादा रक्त दान शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 1 लाख से अधिक लोगों ने रक्त दान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

युवाओं को भी रक्तदान करने बारे किया प्रोत्साहित

मनाली में भी री इमेजिन जिंदगी संस्था व रोटरी क्लब मनाली के सहयोग से इस कार्य को पूरा किया गया. री इमेजिन संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर ने बताया कि 23 मार्च को देश के सभी 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ 1500 से ज्यादा रक्त दान शिविरों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया. वहीं, युवाओं को भी रक्तदान करने के बारे में प्रोत्साहित किया गया.

वीडियो

रक्तदान करके ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

वहीं, रक्तदान करने पहुंचे रक्तदाता प्रेम ठाकुर व महक का कहना है कि शहीदी दिवस पर रक्तदान करके ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है, क्योंकि रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है और आज के समय में रक्तदान ही महादान है.

वहीं, क्रिस ठाकुर का कहना है कि हर रक्त दाता अपनी एक यूनिट रक्त के दान से 4 लोगों की जान बचाता है. इस मुद्दे पर पूरे देश को जागरूक करने के लिए निफा के साथ पूरे देश में 1000 से अधिक संस्थाएं संवेदना अभियान के तहत एक जुट होकर जागरूकता अभियान चला रही हैं.

ये भी पढ़ें-नगर निगम चुनावः पहले दिन सोलन में 7 ने भरा नामांकन, कंडाघाट में 6 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details