कुल्लूः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी भारी बारिश के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से आजादी की लड़ाई में शहीद हुए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि भी दी गई. नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट की ओर से शुरू किए गए संवेदना अभियान के तहत शहीदी दिवस पर देश भर में 1500 से ज्यादा रक्त दान शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 1 लाख से अधिक लोगों ने रक्त दान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
युवाओं को भी रक्तदान करने बारे किया प्रोत्साहित
मनाली में भी री इमेजिन जिंदगी संस्था व रोटरी क्लब मनाली के सहयोग से इस कार्य को पूरा किया गया. री इमेजिन संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर ने बताया कि 23 मार्च को देश के सभी 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ 1500 से ज्यादा रक्त दान शिविरों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया. वहीं, युवाओं को भी रक्तदान करने के बारे में प्रोत्साहित किया गया.