कुल्लूः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया. ये शिविर कुल्लू महाविद्यालय के प्रांगण में लगाया गया.
कुल्लू में एबीवीपी ने लगाया रक्तदान शिविर, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - कुल्लू महाविद्यालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू ने एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया. कुल्लू महाविद्यालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस रक्तदान शिविर में वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. हेमंत ठाकुर, गौरव भारद्वाज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद कुल्लू के ईकाई अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इस रक्तदान शिविर में विद्यार्थी परिषद के बहुत से कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन का पहला रक्त दान किया.
रक्तदान शिविर में ना सिर्फ अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताऔं ने ही नहीं बल्कि महाविद्यालय के अन्य विधार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर सुबह 11:00 बजे शुरू कर दोपहर 02:00 बजे तक शिविर का समापन किया गया. जिसमें विधार्थियों ने रक्तदान कर रक्तदान शिविर को सफल बनाया.