हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू कांग्रेस की FIR को BJYM ने दिया झूठा करार, कहा- पुलिस जवानों के सामने नहीं हो सकती थी झड़प - BJYM kullu

बीते दिनों भाजपा के धरने प्रदर्शन के दौरान जहां भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर के बीच झड़प हुई थी. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा कुल्लू ने इस एफआईआर को गलत करार दिया है.

kullu
kullu

By

Published : Sep 16, 2020, 3:40 PM IST

कुल्लू: जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कुल्लू के कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के बेटे के ने एफआईआर दर्द करवाई है. जिसक बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, भारतीय जनता युवा मोर्चा कुल्लू ने इस एफआईआर को गलत करार दिया है. साथ ही उन्होंने कुल्लू पुलिस से भी जल्द इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है.

बता दें कि बीते दिनों भाजपा के धरने प्रदर्शन के दौरान जहां भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर के बीच झड़प हुई थी. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है.

वीडियो.

जिला कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के मामले को अवैध करार दिया है. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से वहां प्रदर्शन कर रहे थे. वहां पर ना ही तो कोई गेट तोड़ा गया है और ना ही किसी के साथ हाथापाई की गई है. जबकि इस पूरे मामले में कुल्लू पुलिस के जवान भी वहां पर मौजूद रहे.

पुलिस के जवानों के द्वारा भी मौके पर वीडियोग्राफी की गई है और उनके पास भी यह सारे तथ्य मौजूद हैं. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई जिसके चलते भाजपा के पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करवाया है. ऐसे में कुल्लू पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले की जांच पूरी करनी चाहिए.

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवल नेगी का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां प्रदर्शन किया गया. वहीं, कांग्रेस कार्यालय का घेराव भी किया गया, लेकिन इस दौरान तोड़फोड़ की गई और शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है. ऐसे में कांग्रेस के द्वारा जो पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है वह गलत है.

भाजयुमो कार्यकर्ता रुचिन का कहना है कि पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे, तो किसी के साथ हाथापाई की जा सकती है. ऐसे में कांग्रेस विधायक के पुत्र के द्वारा जो मामला दर्ज करवाया गया है और झूठा है. पुलिस मामले की जांच करें और अगर मामला झूठा पाया जाता है, तो उन पर झूठा मामला दर्ज करने के आरोप में केस दर्ज किया जाना चाहिए.

गौर रहे कि पुलिस में दी गई शिकायत में भाविक ठाकुर यह बात कही थी कि भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा होटल का गेट और उसके साथ हाथापाई भी की गई. वहीं इस मामले को लेकर कुल्लू पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें:सैंज सयुंक्त संघर्ष समिति ने नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन, ये है मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details