कुल्लू: जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कुल्लू के कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के बेटे के ने एफआईआर दर्द करवाई है. जिसक बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, भारतीय जनता युवा मोर्चा कुल्लू ने इस एफआईआर को गलत करार दिया है. साथ ही उन्होंने कुल्लू पुलिस से भी जल्द इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है.
बता दें कि बीते दिनों भाजपा के धरने प्रदर्शन के दौरान जहां भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर के बीच झड़प हुई थी. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है.
जिला कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के मामले को अवैध करार दिया है. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से वहां प्रदर्शन कर रहे थे. वहां पर ना ही तो कोई गेट तोड़ा गया है और ना ही किसी के साथ हाथापाई की गई है. जबकि इस पूरे मामले में कुल्लू पुलिस के जवान भी वहां पर मौजूद रहे.
पुलिस के जवानों के द्वारा भी मौके पर वीडियोग्राफी की गई है और उनके पास भी यह सारे तथ्य मौजूद हैं. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई जिसके चलते भाजपा के पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करवाया है. ऐसे में कुल्लू पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले की जांच पूरी करनी चाहिए.