कुल्लू:प्रदेश स्तर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी गठन होने के बाद अब मंडल स्तर पर भी कार्यकारिणी गठित की जा रही है. भाजयुमो अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद कुल्लू के चारों मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी.
परिधि में भारतीय जनता युवा मोर्चा कुल्लू इकाई की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला भाजयुमो के अध्यक्ष नवल नेगी ने की. नवल ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं के समक्ष चर्चा के बाद अब कुल्लू , मनाली, बंजार व आनी मंडल के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है. जिसमें मनाली मण्डल से जनेश ठाकुर, कुल्लू से रूपेंद्र ठाकुर, बंजार से भगत राज व आनी से हतिष शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वहीं, अब मंडल अध्यक्ष आगामी प्रक्रिया को पूरा कर कार्यकारिणी का विस्तार कर सकेंगे.