कुल्लू: सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान सेवा कार्य कर रही है. इस अभियान के तहत पार्टी द्वारा लोगों को मास्क वितरण किए जा रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना पॉजिटिव व होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मदद भी की जा रही है. इसी अभियान के तहत भाजपा जिला कुल्लू में भी सेवा कार्य कर रही है.
पंचायत के सभी वार्डों को किया सैनिटाइज
इस अभियान के चलते रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक महेश्वर सिंह व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल सोलंकी जरड भुट्टी पंचायत पहुंचे. इस दौरान उन्होनें पंचायत के सभी वार्डों में सैनिटाइज किया. इसके अलावा भाजपा ने पंचायत के लिए 15 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट बीडीसी सदस्य उषा देवी के माध्यम से दिए. साथ ही वार्ड 6 और 7 में भी सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया.