कुल्लू: ढालपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर डॉ. श्यामा प्रसाद को श्रद्धांजलि दी.
कुल्लु में डॉ मुखर्जी को BJP कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, बलिदान दिवस के रूप में मनाई पुण्यतिथि - बलिदान दिवस
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया.
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सिंह शर्मा की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान जिला महामंत्री जोगिंदर शुक्ला ने जहां मुखर्जी की कुर्बानियों पर प्रकाश डाला. वहीं, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य युवराज ने मुखर्जी की जीवनी का बखान किया. युवराज ने कहा कि देश भक्त और राष्ट्रभक्त मुखर्जी ने अपने जीवन भारत की एकता और अखंडता को समर्पित कर दिया था.
वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम शर्मा ने कहा कि मुखर्जी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. एक मजबूत और एक भारत के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता है और हमें समाज की सेवा करने की ताकत देता है. भीम सिंह शर्मा ने कहा कि उनका बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा.