कुल्लू: कुल्लू विकास खण्ड समिति के चुनावों में भाजपा ने अपना परचम लहराया है. बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया गया, जिसमें सुमित्रा देवी अध्यक्ष व यशपाल को उपाध्यक्ष पद पर चुना गया.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के बीडीसी कार्यालय में बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए सदस्यों के चुनाव करवाए गए. इस दौरान तहसीलदार कुल्लू मित्रदेव व बीडीओ कुल्लू डॉ. जयवंती ठाकुर उपस्थित रही.
चुनावी प्रक्रिया में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए 2-2 सदस्यों ने नामांकन भरे. इसमें अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से सुमित्रा देवी और कांग्रेस से संतोषी ठाकुर ने नामांकन भरे.
सुमित्रा देवी को मिले 22 मत
इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस की ओर से प्रवीण कुमार और भाजपा की ओर से यशपाल ने नामांकन किया. पहले अध्यक्ष पद के लिए सभी 33 सदस्यों ने मतदान किया. इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना हुई.
इसमें अध्यक्ष पद के लिए सुमित्रा देवी को 33 में से 22 मत पड़े, जबकि संतोषी को 11 मत पड़े और सवित्रा देवी को विजयी घोषित किया गया. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए प्रवीण कुमार को 15 मत पड़े जबकि यशपाल को 18 मत पड़े इसमें यशपाल को उपाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया.
कुल्लू विकास खंड के तहत पंचायत समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें सुमित्रा देवी को अध्यक्ष और यशपाल को उपाध्यक्ष चुना गया.
ग्रामीण विकास को दुंगी महत्व
नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित्रा ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वे अब ग्रामीण विकास के लिए अपना हरसम्भव योगदान देगी. गौर रहे कि मंगलवार को भाजपा अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई थी. इसमें पहले दिन 22 सदस्य की जरूरत थी, लेकिन मौके पर मात्र 20 सदस्य ही पहुंच पाए थे. ऐसे में चुनाव के लिए दूसरे दिन की तिथि निर्धारित की गई. इसी के चलते बुधवार को चुनाव प्रकिया के तहत ही चयन किया गया.
ये भी पढ़ेंः-शिमला में 14 फरवरी से शुरू होगा होगा पल्स पोलियो अभियान: सुरेखा चोपड़ा