कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और जनता भी उससे दुखी हो रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जो पूर्व की सरकार के जनहित के फैसले को बदलने वाला होगा. ऐसे में अब 4 मार्च को ढालपुर में जिला कुल्लू भाजपा के द्वारा आक्रोश रैली निकाली जाएगी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसमें शामिल होंगे.
ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने जनता के हित में जो निर्णय लिए और 600 से अधिक संस्थान खोले गए, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही सभी संस्थान को बंद कर दिया गया, जबकि चुनी हुई सरकार के निर्णय को बदला नहीं जाता है और जनता के हित में उन संस्थानों को चलाया जाता है. ऐसे में अब आक्रोश रैली के माध्यम से प्रदेश की जनता को बीजेपी के द्वारा संदेश दिया जाएगा कि बीजेपी जनता के साथ है और कांग्रेस सरकार का सड़कों पर उतर कर विरोध किया जाएगा.