कुल्लूः देशभर में कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार की ओर से कोविड पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण का अभियान भी जहां चलाया हुआ है तो वहीं, देश भर में भाजपा संगठन भी इस पंजीकरण में लोगों की सहायता करने में जुटी हुई है. वहीं, अब जिला कुल्लू में अभी अब भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से डिजिटल माध्यम से लोगों को पंजीकरण की जानकारी दी जाएगी.
ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी देने के लिए अपनाया डिजिटल माध्यम
जिला कुल्लू में भी बीते दिनों से ही भाजपा संगठन की ओर से सेवा ही संगठन अभियान कार्यक्रम चलाया गया है. इस अभियान के तहत जिला के चारों भाजपा मंडलों में प्रमुख कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई गई है. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के भी संपर्क में है, ताकि मरीजों को जरूरत पड़ने पर उनकी मदद की जा सके. इसके अलावा अब युवाओं व अन्य लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी देने के लिए डिजिटल माध्यम को भी अपनाया जाएगा.