कुल्लू:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जहां एक ओर कांग्रेस 31 अक्टूबर से चुनाव प्रचार की शुरूआत करने जा रही है. वहीं, भाजपा ने भी एक साथ 68 विधानसभा क्षेत्रों में अपने स्टार प्रचारकों को उतारने का फैसला (BJP star campaigners for HP Election) लिया है. इसी कड़ी में 30 अक्टूबर को कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और विजय संकल्प रैली (BJP Vijay Sankalp rally in Dhalpur) के माध्यम से विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे.
30 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह के समय लाहौल स्पीति में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उसके बाद मनाली विधानसभा क्षेत्र में भी एक रैली आयोजित की जाएगी. वहीं, दोपहर के समय कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रदर्शनी मैदान में भी एक रैली आयोजित की जाएगा. भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता तरुण विमल ने बताया कि प्रदर्शनी मैदान में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा संबोधित किया जाएगा. इसके लिए कुल्लू भाजपा मंडल के द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.