कुल्लू:एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने शुक्रवार को कुल्लू में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की. राम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का नारा अब गांव-गांव तक पहुंचने लगा है. वहीं, भाजपा के नेता भी इस नारे के तहत लोगों को आत्मनिर्भरता की ओर जागरूक करने में जुटे हुए हैं.
एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता लोगों तक वोकल फोर लोकल अभियान के तहत दी जा रही सरकारी सुविधाओं की जानकारी पहुंचा रहे हैं. राम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में देश के प्रधानमंत्री मोदी ने सराहनीय काम किए हैं.
साथ ही पीएम ने 20 लाख करोड़ के पैकेज के तहत भी जनता को राहत देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को लाभ मिला और साढ़े चार लाख कृषक परिवारों को भी किसान क्रेडिट के तहत केंद्र सरकार द्वारा लाभ दिया गया है.
राम सिंह ने कहा कि आत्म निर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है, उसके तहत वोकल फोर लोकल के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत भी लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है.