हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- 'वोकल फोर लोकल' के तहत मिलेगा लाभ

एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कुल्लू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी की नीतियों से जनता को अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का नारा जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

BJP state vice president Ram Singh held press conference in kullu
फोटो

By

Published : Jul 10, 2020, 5:55 PM IST

कुल्लू:एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने शुक्रवार को कुल्लू में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की. राम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का नारा अब गांव-गांव तक पहुंचने लगा है. वहीं, भाजपा के नेता भी इस नारे के तहत लोगों को आत्मनिर्भरता की ओर जागरूक करने में जुटे हुए हैं.

एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता लोगों तक वोकल फोर लोकल अभियान के तहत दी जा रही सरकारी सुविधाओं की जानकारी पहुंचा रहे हैं. राम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में देश के प्रधानमंत्री मोदी ने सराहनीय काम किए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

साथ ही पीएम ने 20 लाख करोड़ के पैकेज के तहत भी जनता को राहत देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को लाभ मिला और साढ़े चार लाख कृषक परिवारों को भी किसान क्रेडिट के तहत केंद्र सरकार द्वारा लाभ दिया गया है.

राम सिंह ने कहा कि आत्म निर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है, उसके तहत वोकल फोर लोकल के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत भी लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है.

राम सिंह ने कहा कि ग्रहणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लिए भी अनाज की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रह रहे हजारों लोगों को चावल और काले चने की दाल भी तीन महीने तक मुफ्त में दी जाएगी. ऐसे में प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है, लोग उसी वोकल फोर लोकल नारे के तहत अपने प्रोडक्ट को तैयार करें.

राम सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में मनरेगा के तहत भी गरीब परिवारों को करोड़ों रुपये के लाभ दिए जाएंगे. पहले चरण में यह लाभ देश भर के 116 जिलों के लिए किए गए हैं. उसके बाद अन्य जिलों पर भी इसे लागू किया जाएगा.

वहीं, प्रदेश के बागवानी पर चर्चा करते हुए एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह का कहना है कि इस बार बागवानों को प्लम और लहसुन के भी अच्छे दाम मिले हैं तो इस बात से साफ जाहिर है कि कोरोना वायरस के दौर में भी प्रदेश सरकार ने बेहतरीन काम किए हैं.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में तीन बच्चों सहित पांच ने जीती कोरोना से जंग, कोई नया मामला नहीं आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details