कुल्लू:प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव किमटा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी का दोहरा चेहरा अब जनता के सामने आया है. दरअसल, ढालपुर में राजीव किमटा बीजेपी को घरते हुए कहा कि बीजेपी के नेता आपदा को लेकर बयान दे रहे थे कि हम सरकार व जनता के साथ है, लेकिन उन्होंने विधानसभा में सरकार के प्रस्ताव पर कोई ध्यान नही दिया और ना ही उस प्रस्ताव का साथ दिया. उस प्रस्ताव में प्रदेश को आपदा राज्य घोषित करने की बात कही गई थी, लेकिन आज केंद्र आपदा के लिए राहत पैकेज क्यू नही दे रहे है.
राजीव किमटा ने कहा कि अब कांग्रेस सरकार के द्वारा अब एक श्वेत पत्र लाया गया है. इस पत्र में पूर्व बीजेपी सरकार ने आम जनता का धन को अपने कार्य में बर्बाद किया है. उसकी पूरी जानकारी लाई गई है. श्वेत पत्र के अनुसार 16 हजार 261 करोड़ रुपये आम जनता के पूर्व सरकार के द्वारा खर्च किया गया है. प्रदेश प्रवक्ता राजीव का कहना है कि किस तरह से बीजेपी ने पूर्व में विकास के पैसे को बुरी तरह से खर्च किया गया है. अभी भी HRTC का साढ़े 8 करोड़ रुपये की देनदारी देनी है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट की गई और उस पर भी 31 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई, लेकिन उस इन्वेस्टर मीट का प्रदेश को कोई फायदा नही हुआ है.