कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा की तैयराियां जोरों पर हैं, तो वहीं, कुल्लू जिले के ढालपुर के साथ रथ मैदान में अब भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुंकार भरी जाएगी. वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली का आयोजन 14 जून को ढालपुर के रथ मैदान में किया जा रहा है. इस रैली के बाद हिमाचल प्रदेश की भी हवा बदल जाएगी. ढालपुर में होने वाली बीजेपी की महा रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने रथ मैदान का निरीक्षण किया.
14 जून को कुल्लू आएंगे जेपी नड्डा:इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की और यहां पर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 14 जून से मंडी संसदीय क्षेत्र की इस रैली के साथ ही पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव का आगाज भाजपा द्वारा किया जाएगा. कुल्लू की महारैली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. इस दौरान जेपी नड्डा का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा.