हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आनी में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन, मुकेश अग्निहोत्री का फूंका पुतला

By

Published : Feb 27, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 5:48 PM IST

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुकेश अग्निहोत्री व उनके कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल व उनके अंगरक्षकों के साथ जो अभद्र व्यवहार किया है, इससे प्रदेश शर्मसार हुआ है. इस तरह की घटना लोकतंत्र की हत्या है.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

आनी: प्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जगह-जगह बीजेपी पार्टी के नेता कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आनी में विधायक किशोरीलाल सागर और मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर की अगुवाई में सैकड़ों बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का पुतला फूंका.

वीडियो

इस घटना से पूरा प्रदेश हुआ शर्मसार

बीजेपी के प्रदर्शन में शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी भी विशेष रूप से मौजूद रहे. पुराने बस अड्डे में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुकेश अग्निहोत्री व उनके कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल व उनके अंगरक्षकों के साथ जो अभद्र व्यवहार किया है, इससे प्रदेश शर्मसार हुआ है. इस तरह की घटना लोकतंत्र की हत्या है.

कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी चौतरफा हार से बौखला गई. अपना आपा खोकर, ऐसी निंदनीय हरकतों पर उतर आई है. रैली को बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी व आनी के विधायक किशोरीलाल सागर ने भी संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ेंः-विधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया, बोलेः कांग्रेसियों ने हिमाचल को किया शर्मसार

Last Updated : Feb 27, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details