कुल्लू: देश में केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद देशभर में भाजपा द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश में घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंच कर लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत करवा रहे हैं. वहीं, अब जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के में भी 14 जून को रथ मैदान में मंडी संसदीय क्षेत्र की महारैली आयोजित की जाएगी. ये जानकारी ढालपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी.
14 जून को ढालपुर आएंगे जेपी नड्डा:पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढालपुर में जिला कुल्लू के भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया और आगामी 14 जून को होने वाली रैली के बारे में चर्चा की. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि इस रैली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष रुप से शामिल होंगे और केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा देश के हर कोने में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अब हर संसदीय क्षेत्र में भाजाप द्वारा महारैली का आयोजन किया जाएगा.