हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नागरिक अस्पताल मनाली में रक्तदान शिविर का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने रक्तदाताओं को दिया थैंक यू कार्ड - kullu news

नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री ने रक्तदाताओं को थैंक यू कार्ड उपहार में दिया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आज देश बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है. ऐसे समय में हम सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए सेवा कार्य करने चाहिए.

गोविंद सिंह ठाकुर
गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : May 29, 2021, 6:36 PM IST

मनाली:केंद्र सरकार का 7 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर शनिवार को बीजेपी मनाली मंडल ने नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आज देश बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है. ऐसे समय में हम सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए सेवा कार्य करने चाहिए.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रक्तदान को महादान कहते हुए कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 के कारण समय में रक्तदान न होने से ब्लड बैंकों में लोगों को खून ही नहीं मिल पा रहा है. ऐसे मुश्किल दौर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने आगे आकर बड़ा जिम्मा संभाला है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर हर रक्तदाताओं से मुलाकात कर उन्हें थैंक यू कार्ड का उपहार भी भेंट किया. उन्होंने कहा कि आज देश कोविड की दूसरी लहर से लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में हर नागरिक को कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की जरूरत है.

50 यूनिट से ज्यादा रक्तदान

वहीं, बीजेपी मनाली मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष जानेश ठाकुर ने बताया कि मनाली मंडल के कार्यकर्ताओं ने 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया है. रक्तदान करने से किसी भी तरह की शारीरिक दुर्बलता नहीं आती है बल्कि मनुष्य स्वस्थ और निरोगी भी बना रहता है.

नागरिक अस्पताल मनाली के प्रबंधन को सौंपी स्वास्थ्य सामग्री

इसके अलावा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने नागरिक अस्पताल मनाली के प्रबंधन को स्वास्थ्य सामग्री को सौंपी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटना देश और राज्य के सभी राजनीतिक नेतृत्व का एक नया अनुभव है. यह देश के लोगों का सौभाग्य है कि इस परीक्षा की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का मार्गदर्शन कर रहे हैं.

कोरोना नियमों का करें पालन

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली अस्पताल को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 100 पीपीई किटें भेंट की हैं. निश्चित तौर पर यह सामग्री कोविड-19 के कठिन दौर में अस्पताल में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगी. आज पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित है. जयराम सरकार इस संकट से निकलने के भरसक प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार के निर्देशों सामाजिक दूरी को अपनाना, फेस मास्क का उपयोग करना और नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोना आदि का पालन कर रहा है.

मॉल रोड तक हो रही सड़क की टायरिंग का लिया जायजा

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली अस्पताल से मॉल रोड तक हो रही सड़क टायरिंग का भी जायजा लिया और वहां कार्यरत मजदूरों को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए. उन्होंने मनाली रामबाग में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट भेंट की. वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कोठी, सोलांग,और कुलंग बूथ को सैनिटाइजर और ऑक्सीमीटर भी वितरित किये. इस दौरान उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की होम आइसोलेशन किट और अपने ट्रस्ट के माध्यम से गाउन, सैनिटाजर, N -95 मास्क, ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर भी भेंट किये.

इसके साथ ही उन्होंने नागरिक अस्पताल मनाली में हंस फाउंडेशन के प्रणेता श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी के माध्यम से भेजी गई स्वास्थ्य सामग्री को नागरिक अस्पताल मनाली को सौंपा. उन्होंने कहा कि आज ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मनाली अस्पताल को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 100 पीपीई किट भेंट की गई हैं.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर विश्व के अधिकतर विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए समयबद्ध और उचित फैसलों को जाता है.

ये भी पढ़ें-इनकी भी सुनो सरकार, इस गांव में बीमार पड़ने पर 'चारपाई एंबुलेंस' ही सहारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details