कुल्लूःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पर हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र कुमार हुड्डा के महिला विधायक के कथित अपमान को लेकर कुल्लू में महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जताया. बीजेपी महिला मोर्चा ने महिला सम्मान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से भी महिला विधायक के समक्ष माफी मांगने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ भी नारेबाजी की.
पढ़ें:पानी के टूटे टैंक में रह रहे जियालाल के घर में लगा बिजली का मीटर
बीजेपी महिला मोर्चा ने जताया विरोध
प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की प्रचार सचिव वर्षा ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के लिए सम्मान का दिन होता है, लेकिन इसी दिन कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र कुमार हुड्डा ने हरियाणा में एमहिला द्वारा चलाए जा रहे एक ट्रैक्टर पर चढ़कर जो हरकत की वह निंदनीय है. वह खुद पर चढ़े थे, जबकि उसे एक महिला विधायक ने खींचा. इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है कि वह महिलाओं को कितना सम्मान देते हैं.
वर्षा ठाकुर ने का कहा कि भले ही वे महिला कांग्रेस की विधायक हो, लेकिन एक महिला का सम्मान करना दूसरी महिला का कर्तव्य है. ऐसे में बीजेपी महिला मोर्चा उस महिला का सम्मान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र कुमार से मांग करती है कि वह जल्द से जल्द उस महिला विधायक से इस कृत्य के लिए माफी मांगें.
पढ़ें:हमीरपुर: मां और बेटी ने पेश की मिसाल, एक साथ मिली सरकारी नौकरी