कुल्लू:देश में अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी इसमें काफी सक्रिय नजर आ रही है. चुनावी तैयारियों के दौरान पार्टी ने कुल्लू जिले में जन महासंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है. दरअसल, 30 मई से लेकर जिला कुल्लू में भाजपा के द्वारा महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा. यह महा संपर्क अभियान 30 जून तक चलेगा और केंद्र सरकार की नीतियों का भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर प्रचार करेंगे.
केंद्र सरकार की नीतियों का प्रचार करेगी भाजपा:बता दें, ढालपुर में इसी महासंपर्क अभियान को लेकर जिला कुल्लू भाजपा के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिला भाजपा कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा के द्वारा की गई. इस बैठक में जिला कुल्लू के चारो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 30 मई से यह महा संपर्क अभियान जिला कुल्लू में शुरू किया जाएगा और 30 जून तक इसे चलाया जाएगा. इस दौरान गांव गांव जाकर भाजपा के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाएंगे.