कुल्लू:हिमाचल प्रदेश की कुल्लू विधानसभा सीट से बीजेपी नेता राम सिंह आजाद प्रत्याशी के दौर पर चुनावी अखाड़े में कूद गए हैं. उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. राम सिंह ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुल्लू विधानसभा सीट से बीजेपी हाईकमान ने उनका नाम विधानसभा चुनावों के लिए दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जिद के कारण उनका टिकट काट दिया गया.
राम सिंह ने कहा कि वह पिछले कई सालों से संगठन के साथ जुड़े हुए हैं और संगठन के हर कार्यक्रम को उन्होंने जनता तक पहुंचाने का काम किया है लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जिद के चलते कुल्लू विधानसभा से बीजेपी का टिकट उन्हें नहीं मिल पाया. अब कुल्लू विधानसभा की जनता के कहने पर वे अब आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतर आए हैं और कुल्लू की जनता ही अब हिमाचल प्रदेश में सरकार तय करेगी. इसे पहले भाजपा नेता राम सिंह ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
मुख्यमंत्री पर भेदभाव के आरोप:सरवरी से लेकर ढालपुर तक उनके समर्थकों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ राम सिंह का स्वागत किया गया. रथ मैदान में भाजपा नेता राम सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी भेदभाव करने के आरोप लगाए. राम सिंह ने कहा कि यह लड़ाई अब आम कार्यकर्ताओं की लड़ाई बन गई है. उन्होंने इस मंच के माध्यम से आज पूरी सच्चाई जनता के बीच रखी है.