कुल्लू:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में मिशन रिपीट में कहीं कोई कमी रह जाए इसके लिए भाजपा के आलाकमान बागी नेताओं को मनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में कुल्लू विधानसभा सीट से टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता महेश्वर सिंह को आलाकमान ने मना लिया है. बीजेपी हाईकमान के साथ बैठक के बाद महेश्वर सिंह मान गए हैं. उन्होंने अब नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है. इस बाबत महेश्वर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर का साथ देने के लिए कहा है. (Maheshwar Singh nomination) ( Himachal Assembly Elections 2022) (Rebels Leaders of bjp in kullu)
कुल्लू के कुल्लू विधानसभा सीट से अब भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह आजाद प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. शुक्रवार को हाथी थान में कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में उन्होंने यह निर्णय ले लिया है. महेश्वर सिंह अब शनिवार को अपना नामांकन पत्र भी वापस ले लेंगे. वीरवार शाम के समय शिमला में भाजपा हाईकमान के साथ भी महेश्वर सिंह की एक बैठक आयोजित हुई थी. वहीं, इस बैठक के बाद अब महेश्वर सिंह ने अपने बगावती रुख बदल लिया है और अब अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की भी बात कही है. (Maheshwar Singh meeting in kullu)
ऐसे में भाजपा हाईकमान ने नाराज चल रहे महेश्वर सिंह को बनाने में सफलता हासिल कर ली है. वहीं, इसका फायदा अब आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर को मिल सकता है, लेकिन भाजपा के ही नाराज नेता राम सिंह के बगावती तेवर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और वे ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा भी रहे हैं.