कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में आए दिन विभिन्न संगठन देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला कुल्लू बीजेपी किसान मोर्चा भी अब कंगना के समर्थन में आ गया है. किसान मोर्चा ने डीसी कुल्लू के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर सिथत परिधि गृह में जिला कुल्लू भाजपा किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह व जिला बीजेपी अध्यक्ष भीम सिंह शर्मा भी उपस्थित रहे. वहीं, बैठक में कंगना रनौत के समर्थन में किसान मोर्चा ने हुंकार भरी. किसान मोर्चा के द्वारा इस दौरान एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति महोदय को भेजा गया और महाराष्ट्र सरकार के द्वारा की जा रही तानाशाही पर रोक लगाने की मांग रखी गई.
कुल्लू भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष टीकम राम का कहना है कि कंगना के साथ जो व्यवहार महाराष्ट्र सरकार व बीएमसी के द्वारा किया गया वह निंदनीय है और देश भर में उनके इस व्यवहार की निंदा की जा रही है. उन्होंने कहा कंगना हिमाचल की बेटी है और छोटी सी उम्र में ही उसने हिमाचल का नाम रोशन किया है.