हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना के समर्थन में कुल्लू बीजेपी किसान मोर्चा, DC के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन - bjp kisan morcha protest against maharashtra government

कुल्लू बीजेपी किसान मोर्चा भी अब कंगना के समर्थन में आ गया है. किसान मोर्चा ने डीसी कुल्लू के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है. कुल्लू भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष टीकम राम का कहना है कि कंगना के साथ जो व्यवहार महाराष्ट्र सरकार व बीएमसी के द्वारा किया गया वह निंदनीय है

Kullu bjp kisan morcha
कुल्लू बीजेपी किसान मोर्चा.

By

Published : Sep 15, 2020, 5:35 PM IST

कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में आए दिन विभिन्न संगठन देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला कुल्लू बीजेपी किसान मोर्चा भी अब कंगना के समर्थन में आ गया है. किसान मोर्चा ने डीसी कुल्लू के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर सिथत परिधि गृह में जिला कुल्लू भाजपा किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह व जिला बीजेपी अध्यक्ष भीम सिंह शर्मा भी उपस्थित रहे. वहीं, बैठक में कंगना रनौत के समर्थन में किसान मोर्चा ने हुंकार भरी. किसान मोर्चा के द्वारा इस दौरान एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति महोदय को भेजा गया और महाराष्ट्र सरकार के द्वारा की जा रही तानाशाही पर रोक लगाने की मांग रखी गई.

कुल्लू बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक.

कुल्लू भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष टीकम राम का कहना है कि कंगना के साथ जो व्यवहार महाराष्ट्र सरकार व बीएमसी के द्वारा किया गया वह निंदनीय है और देश भर में उनके इस व्यवहार की निंदा की जा रही है. उन्होंने कहा कंगना हिमाचल की बेटी है और छोटी सी उम्र में ही उसने हिमाचल का नाम रोशन किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

टीकम राम का कहना है कि कंगना के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच के लिए एक मांग पत्र भी राष्ट्रपति को भेजा गया है. वहीं, राष्ट्रपति से मांग रखी गई है कि कंगना के साथ इस बुरे व्यवहार के प्रति महाराष्ट्र सरकार बीएमसी के ऊपर कारवाई की जाए. ताकि एक बेटी का स्वाभिमान बचाया जा सके.

गौर रहे कि इससे पहले भी जिला कुल्लू में भाजपा महिला मोर्चा व अन्य संगठनों के द्वारा महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और महिला मोर्चा के द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान भी व्यापक रूप से चलाया गया था.

ये भी पढ़ें:कंगना के समर्थन में बीजेपी किसान मोर्चा, महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details