हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में BJP ने मनाई वाल्मीकि जयंती, विधायक किशोरीलाल ने की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत - BJP ने मनाई वाल्मीकि जयंती

शनिवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर आनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा एससी मोर्चा के मंडलाध्यक्ष लीला चन्द और विधायक किशोरीलाल सागर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

BJP celebrated Maharishi Valmiki Jayanti in Ani
BJP ने मनाई वाल्मीकि जयंती

By

Published : Oct 31, 2020, 10:07 PM IST

आनी: पंचायत समिति सभागार में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा समिति सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा एससी मोर्चा के मंडलाध्यक्ष लीला चन्द ने की. कार्यकम में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल सागर बतौर मुख्यातिथि के रूप से मौजूद रहे.

इस मौके पर विधायक किशोरीलाल सागर ने अपने सम्बोधन में रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि महर्षि वाल्मीकि के तप, त्याग और आध्यात्मिक ज्ञान के फलस्वरूप वह एक महान ऋषि बने, जिन्होंने अपने दिव्य ज्ञान से पवित्र ग्रन्थ रामायण की रचना कर भावी युग के लिए धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत देश ऐसे महान ऋषियों की गाथा व अन्य महापुरुषों की जीवनी से गौरवान्वित है.

विधायक किशोरीलाल ने इस मौके पर आनी विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कृपा से आनी विधानसभा हल्के का आज तेज गति से चहुंमुखी विकास हो रहा है. यहां सड़कों के निर्माण पर जहां 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, वहीं पेयजल योजनाओं पर 120 करोड़ रुपये और 200 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं पर खर्च किये जा रहे हैं. किशोरीलाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए भाजपा का कार्यकर्ता हर ग्राम केंद्र स्तर पर जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details